Manjeet’s Murder In Rohtak: Bhau Gang Took Responsibility By Posting On Instagram – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
झज्जर से रोहतक के किलोई गांव में अपने चचेरे भाई की शादी में आए दिल्ली पुलिस के पूर्व सिपाही मनजीत की हत्या के पीछे हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया का नाम सामने आया है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। बदमाश शादी में बाराती बनकर गए थे और पास में जाकर सीधे सिर में जाकर गोली मार दी। विरोध करने पर पास में खड़े मनदीप को भी पेट में गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान मची अफरा तफरी का लाभ उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गए। मनजीत की हत्या के पीछे हिमांशु भाऊ का नाम आ रहा है। उसने पोस्ट की है और नीरज फरीदपुरिया का भी नाम लिया है।
पुलिस ने अभी किसी का भी नाम आने से इनकार किया है और परिजनों की शिकायत का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, झज्जर के डीघल गांव निवासी मनजीत के चचेरे भाई की बरात शुक्रवार को रोहतक के किलोई गांव में गई थी। यहां पर शादी में सड़क के बाद मनजीत और उसके दोस्त खाना खा रहे थे इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शी बारातियों ने बताया कि हत्यारे काफी देर पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे और मौका मिलने पर वारदात को अंजाम दिया है बदमाशों ने इस घटना के लिए पहले ही रखी कर रखी थी। उनको पता था कि चचेरे भाई की शादी में मनजीत जाएगा और वहां पर वारदात को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है इसी का लाभ उठाते हुए बदमाशों में मनजीत की फार्म हाउस में हत्या कर दी।
वहीं, मनजीत हत्याकांड में पोस्टमार्टम के दौरान परिजन जाम लगाकर विरोध करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजन को समझाया और कहा कि थोड़ा सा समय उनको दे दिया जाए। जिससे घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को सबक सिखाया जा सके।
खाप के पंचों ने भी पुलिस को दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि जल्दी हत्यारे नहीं पकड़े गए तो टोल और रोड दोनों जाम कर दिए जाएंगे। इसके बाद ग्रामीणों को लेकर पुलिस झज्जर के डीघल गांव के लिए रवाना हो गई।

Comments are closed.