Manmohan Singh Younger Sister Amarjeet Said- Whenever He Came To Amritsar, Call His Relatives To Circuit House – Amar Ujala Hindi News Live – Manmohan Singh:छोटी बहन अमरजीत बोलीं

डॉ. मनमोहन सिंह
– फोटो : ANI
विस्तार
कपूरथला में रह रहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की छोटी बहन अमरजीत कौर के घर में गमगीन माहौल है। भाई की यादों को संजोए बहन की आंखों से बात-बात पर आंसू छलक आते हैं। वह बताती हैं कि मनमोहन जब भी अमृतसर आते थे, तो वहीं उनसे मुलाकात होती थी। क्योंकि हमारी बहुत बड़ी रिश्तेदारी थी, इसलिए वह सुरक्षा कारणों के चलते सभी के घर नहीं जा पाते थे। जब भी वे अमृतसर आते थे तो रिश्तेदारों को सर्किट हाउस बुलाते थे और वहीं मुलाकात होती थी। अमरजीत कौर के बेटे व पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के भांजे कंवरजीत सिंह भी बताते हैं कि वह कहना है कि सुरक्षा कारणों से उनसे वहीं मुलाकात होती थी।

Comments are closed.