Manoj Muntashir Gave A Controversial Statement On Rahul Gandhi – Amar Ujala Hindi News Live – Ujjain:मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी पर दिया विवादित बयान, कहा
हमारे देश में शकुनि की कोई कमी नहीं है। आज हम महाभारत काल में है। इस काल में भी दिल्ली के एक शहजादे है, जो कभी आलू सोना मशीन, कभी संसद में सोते हुए पाए जाते हैं और कभी आंख मारते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, भारत जोड़ने के नाम पर फर्जी यात्रा भी करते हैं, लेकिन असली यात्रा करने की लिए के लिए ब्रिटेन जाते हैं, जहां जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारत को तोड़ने की प्लानिंग करते देखे जाते हैं। जिसकी खबर आए दिन हमारे सामने आती रहती है।
यह बात कालिदास संस्कृत अकादमी में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान गीतकार पर लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कही। इन्होंने गीता संवाद कार्यक्रम के दौरान वैसे तो कई विषयों पर कहा, लेकिन राजनीति के बारे में बताया कि दिल्ली के शहजादे ने भारत को तोड़ने का फॉर्मूला ढूंढ लिया है, जोकि यह है कि हिंदुत्व को तोड़ दो भारत अपने आप टूट जाएगा।
अब हिंदू किसी के बाप से भी नहीं डरता
कार्यक्रम के दौरान लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा कि अब मैं जो कहना जा रहा हूं, उसमें कोई राजनीति या कूटनीति नहीं है, लेकिन इसे मेरी पीड़ा या वेदना जरूर कहा जा सकता है। मैंने एक बार नेता प्रतिपक्ष को संसद में बोलते हुए सुना था कि हिन्दू हिंसक हो गए हैं लेकिन नेता प्रतिपक्ष को हिन्दू और हिंसा ये दो शब्द एक साथ में बोलने से पहले शर्म नहीं आई।
इनके चट्टे बट्टे हिन्दू फोबिया की बात करते हैं और कहते हैं हिन्दू फोबिया यानी हिंदुत्व का डर। हिंदुओं से डरना चाहिए, मुंतशिर ने आगे कहा कि अरे भैया हिन्दू किसी को नहीं डराता है, लेकिन यह अलग बात है कि अब हिंदू किसी से डरता भी नहीं है। हमने राम लला का मंदिर मांग लिया।

Comments are closed.