Manoj Sinha Said J&k Has Become Very Prosperous Industrially After Removal Of Article 370 – Amar Ujala Hindi News Live – Up:j&k के उपराज्यपाल बोले
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों के प्रयास से जम्मू कश्मीर में निर्यात ढाई गुना बढ़ गया है। पश्मीना शाल और काॅरपेट निर्माण से स्थानीय हुनर को बढ़ावा मिला है। वह बुधवार को महानगर आए थे। उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उप राज्यपाल का कहना था कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर औद्योगिक रूप से काफी समृद्ध हुआ है।
