Mansa News:पिता-पुत्र का झगड़ा खत्म कराने पहुंची महिला की हत्या, बाल्टी मार उतारा मौत के घाट – Woman Murdered In Mansa Of Punjab

मनजीत कौर की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मानसा के गांव बीरोके खुर्द में पिता-पुत्र के बीच चल रहे झगड़े को खत्म कराने पहुंची पड़ोस की महिला के सिर पर आरोपी गुरतेज सिंह ने बाल्टी से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद अरोपी फरार है। डीएसपी बुढलाडा प्रिंतपाल सिंह ने बताया कि गांव बीरोके खुर्द के गुरतेज सिंह का बुधवार रात अपने बेटे के साथ झगड़ा हो रहा था।
पड़ोसी मिट्ठू सिंह व उसकी पत्नी मनजीत कौर मामला शांत कराने गुरतेज सिंह के घर पहुंचे तो बहस के दौरान गुरतेज सिंह ने कहा कि वे उसके घर में दखलंदाजी करते हैं। इसके बाद गुरतेज सिंह ने बाल्टी उठाकर मनजीत कौर के सिर पर मार दी। इसमें वह जख्मी हो गई।
मनजीत कौर को उसके परिवारिक सदस्यों ने जख्मी हालात में सिविल अस्पताल बुढलाडा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। थाना सदर बुढलाडा की पुलिस ने मृतक महिला मनजीत कौर के पति मिट्ठू सिंह के बयान पर गुरतेज सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Comments are closed.