बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने फ़ैन्स के बीच निडर पुलिस अफ़सर का किरदार लेकर लौटने वाली है। मर्दानी सीरीज़ की पहली दो फ़िल्मों ने लोगों के दिलों में ख़ास जगह बनायी थी, अब ‘मर्दानी 3’ का भी ऐलान हो चुका है। फ़र्स्ट लुक आउट होते ही सोशल मीडिया पर फ़िल्म की ज़बरदस्त चर्चा हो रही है।
अगर आप रानी मुखर्जी की मर्दानी सीरीज़ के फ़ैन हैं, तो आपके लिए ही यह बड़ी ख़ुशख़बरी साबित हो सकती है। यशराज फिल्म्स ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। फैंस लंबे समय से इस मूवी का इंतज़ार कर रहे थे और अब यह इंतज़ार ख़त्म हो चुका है। सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का दमदार अंदाज़ एक बार फिर देखने को मिल रहा है।
‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी की वापसी
बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर ‘मर्दानी 3’ में निडर पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट रही हैं। यशराज फिल्म्स ने हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है, जिसमें रानी मुखर्जी एक गंभीर और तेजतर्रार पुलिस अफसर के रूप में नजर आ रही हैं।
‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट
‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट 27 फरवरी 2026 तय की गई है, जो होली के सप्ताह में आती है। फिल्म की थीम अच्छाई बनाम बुराई पर आधारित है, जिसमें शिवानी शिवाजी रॉय एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ लड़ाई लड़ती नजर आएंगी।
निर्देशन और निर्माण
फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘टाइगर 3’, ‘सुल्तान’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं। ‘मर्दानी 3’ यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है, जो हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी महिला प्रधान फ्रेंचाइजी में से एक है।
फैंस की प्रतिक्रिया
फिल्म के फर्स्ट लुक के जारी होते ही फैंस के बीच उत्साह का माहौल है। सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी की वापसी को लेकर प्रशंसकों ने खुशी जताई है और फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की है।
