Marudhar Express Will Depart Tomorrow With A Delay Of 3:30 Hours At Jodhpur Railway Station – Amar Ujala Hindi News Live
जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस रविवार को साढ़े तीन घंटे की देरी से रवाना होगी। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण ट्रेन 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 23 मार्च को अपने निर्धारित समय सुबह 8.25 बजे के बजाय 3.30 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा, ट्रेन 22996, जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट, शनिवार को जोधपुर से रवाना होने के दौरान कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर 30 मिनट के लिए रोकी जाएगी।
