Masked Men Broke The Lock Of The Shop And Stole Mobiles Worth Thousands Of Rupees, The Incident Was Captured O – Amar Ujala Hindi News Live

दो नकाबपोशों ने दुकान का ताला तोड़ चोरी किए हजारों रुपये के मोबाइल
– फोटो : संवाद
विस्तार
बद्दी के भूपनगर में दो नकाबपोश शातिरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए हैं। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। बद्दी पुलिस ने सूचना मिलते ही दुकान का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। बद्दी के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले एक युवक रामपाल ने भुपनगर में मोबाइल की दुकान खोल रखी है। बीती रात 9:00 बजे युवक दुकान बंद करके घर चला गया । अगली सुबह वह देरी से दुकान गया, लेकिन शटर का ताला टूटा हुआ था।

Comments are closed.