सीकर जिले के जंगली इलाकों में भीषण गर्मी के इस दौर में लगातार आग लगने का सिलसिला जारी है। सीकर के नीमकाथाना इलाके के मावंडा कला क्षेत्र के जंगलों में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में कई हेक्टेयर में फैली वनस्पति जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और नगर परिषद नीमकाथाना की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय अचानक जंगल में धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद लोगों ने तुरंत प्रशासन और दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम दमकल वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंची। आग को बुझाने के लिए पानी के साथ-साथ मिट्टी का भी प्रयोग किया गया, ताकि आग की लपटें अन्य हिस्सों में न फैल सकें।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नीरज का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, कई नेता एयरपोर्ट पर रहे मौजूद
नगर परिषद फायर ब्रिगेड के प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि यह आग वन विभाग की भूमि पर अज्ञात कारणों से लगी थी। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती जा रही थी, लेकिन समय पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग पर काबू पाने में फायरमैन मनीष शर्मा, शशिकांत, विक्रम गुर्जर और वन विभाग के कर्मचारी अहम भूमिका में रहे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: मधुमक्खियां आईं तो अर्थी छोड़ भागे लोग, दो घंटे बाद किया अंतिम संस्कार, सामने आया वीडियो
घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन बड़ी मात्रा में वनस्पति और पेड़-पौधे आग की भेंट चढ़ गए। वन विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है। आशंका जताई जा रही है कि गर्मी और सूखे पत्तों के चलते छोटी सी चिंगारी ने बड़ा रूप ले लिया।

Comments are closed.