Master Athlete Ramfal Phogat Won Medal In Master Athletics Championship In Charkhi Dadri – Amar Ujala Hindi News Live

मास्टर एथलीट रामफल और श्रीभगवान को सम्मानित किया गया।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जिस उम्र में अकसर लोग बिस्तर पर बैठकर आराम करते हैं उस उम्र के पड़ाव पर हरियाणा के रामफल फोगाट मैदान में दौड़ प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। हरियाणा के चरखी दादरी के गांव कमोद निवासी बुजुर्ग धावक रामफल फोगाट और लोहरवाड़ा निवासी श्रीभगवान ने राज्य स्तर पर पांच पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रामफल फोगाट ने तीन पदक और श्रीभगवान ने दो पदक हासिल किए हैं।

Comments are closed.