Mastermind And Accomplice Arrested In Case Of Robbery By Taking Noida Director S Wife Hostage – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : AI Generated
विस्तार
दिल्ली पुलिस ने नोएडा में एक रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक की पत्नी को बंधक बनाकर 60 लाख रुपये की नकदी, आभूषण और प्रॉपर्टी के कागजात लूटने की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया करते हुए वारदात के मास्टरमाइंड शाहबाद डेयरी, दिल्ली निवासी परवीन उर्फ सोनू उर्फ मोटा (30 ) व उसके साथी बिहार निवासी राजेश राय (41) को गिरफ्तार किया है। इस वारदात की साजिश गिरोह के सदस्यों ने बिहार में रची थी। आरोपियों में से एक पर पहले भी एमसीओसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।

Comments are closed.