प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर में इस्तेमाल हो रहे गैस सिलेंडर से रिसाव के चलते अचानक आग लग गई। देखते ही देखते तेज लपटों ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन अधिक गर्मी और तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। कुछ ही देर में घर में रखा सारा सामान—कपड़े, बर्तन, अनाज और जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। परिवार के सदस्यों ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन उनका पूरा आशियाना जलकर खाक हो गया।
ये भी पढ़ें- हटवा में ऑटो और पिकअप की जोरदार टक्कर, छह लोग गंभीर रूप से घायल
दमकल वाहन के देर से पहुंचने से घर पूरी तरह जला
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को बुलाया, लेकिन मऊगंज से काफी दूरी होने के कारण दमकल वाहन देर से पहुंचा। तब तक रमाशंकर पाल का घर पूरी तरह जल चुका था और परिवार के पास अब सिर छिपाने के लिए भी जगह नहीं बची।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है। प्रारंभिक जांच में गैस सिलेंडर से गैस रिसाव को आग लगने की प्रमुख वजह बताया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘लोन वाले भैया मेरी बीवी लौटा दो…’ बीमार बेटे को गोद में लिए भटक रहा पति, पत्नी प्रेमी संग भागी
प्रशासन से सहायता की मांग
इस भयावह घटना के बाद पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि रमाशंकर पाल आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इस नुकसान की भरपाई उनके लिए बेहद मुश्किल होगी। ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें।
