Mauganj News Youth Jumped Left Suicide Note With Jai Shri Ram Written On It Sdrf Is Searching For Him – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On May 8, 2025 यह भी पढ़ें सुरखी के जंगल में झाड़ियों में छिपा रखा था महुआ लहान, पुलिस… Nov 1, 2022 Bihar 10 Lakh Extortion Money Was Demanded From An Employee… Dec 3, 2024 मऊगंज के प्रसिद्ध बहुती जलप्रपात से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। नईगढ़ी थाना अंतर्गत आने वाले इस जलप्रपात में एक 32 वर्षीय युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता शत्रुध्न पाण्डेय, निवासी सुमेरा थाना नईगढ़ी के रूप में हुई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं घटना के बाद घटना स्थल पर युवक की चप्पल और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था, जय श्री राम, मैं अपनी मर्जी से जा रहा हूं, बस हमारा यही तक सफर था। इस मार्मिक पंक्ति ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। अब तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका है। तेज बहाव और गहराई के कारण रेस्क्यू टीम को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें: भोपाल में दो दिवसीय ‘AI भारत @ MP’ कार्यशाला, डिजिटल गवर्नेंस और तकनीकी नवाचारों पर होगा मंथन बहुती जलप्रपात जहां एक ओर प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है, वहीं दूसरी ओर यह लगातार आत्महत्याओं का केंद्र बनता जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में यहां आत्महत्या की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। पर्यटकों की भारी भीड़ के बावजूद न तो कोई चेतावनी बोर्ड है, न ही सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यह लापरवाही आने वाले समय में और भी कई जानें ले सकती है। यह भी पढ़ें: पेंच टाइगर रिजर्व के पास खुले कुएं में गिरा बाघ, सात घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया Source link Like0 Dislike0 27110400cookie-checkMauganj News Youth Jumped Left Suicide Note With Jai Shri Ram Written On It Sdrf Is Searching For Him – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.