Mayawati Said How Appropriate Is Rahul Gandhi Silence On Waqf Act In Parliament – Amar Ujala Hindi News Live – वक्फ बिल पर रार:राहुल गांधी के कुछ न बोलने पर भड़कीं मायावती, बोलीं उत्तरप्रदेश By On Apr 12, 2025 शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया। वक्फ बिल पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए। संसद में लंबी बहस के दौरान वक्फ बिल पर कुछ न बोलने पर भी राहुल पर हमला बोला। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों का गुस्सा होना स्वाभाविक है। वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में लंबी चर्चा हुई। इसमें नेता प्रतिपक्ष द्वारा कुछ नहीं बोलना कितना उचित है? उन्होंने सीएए की तरह संविधान उल्लंघन का मामला होने के विपक्ष के आरोप के बावजूद चुप्पी साधे रखी। इसे लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश एवं इंडिया गठबंधन में भी बेचैनी स्वाभाविक है। यह भी पढ़ेंः- UP Weather Today: आज से फिर पलट सकता है मौसम, कई जिलों में गिर सकते ओले; सरकार ने कहा फसलों को नुकसान नहींं बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि वैसे भी देश में बहुजनों के हित, कल्याण एवं सरकारी नौकरी व शिक्षा आदि में इन वर्गों के आरक्षण के अधिकार को निष्प्रभावी एवं निष्क्रिय बनाकर इन्हें वंचित बनाए रखने के मामले में कांग्रेस, भाजपा आदि ये पार्टियां बराबर की दोषी हैं। धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी इनके छलावा से बचना जरूरी है। यह भी पढ़ें Haryana Minister Anil Vij’s Big Statement: Buses Will… Jan 20, 2025 हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए शहर की… Aug 6, 2022 Source link Like0 Dislike0 25624600cookie-checkMayawati Said How Appropriate Is Rahul Gandhi Silence On Waqf Act In Parliament – Amar Ujala Hindi News Live – वक्फ बिल पर रार:राहुल गांधी के कुछ न बोलने पर भड़कीं मायावती, बोलींyes
Comments are closed.