Mc Shimla’s Garbage Vehicle Met With An Accident Near Bharyal, Driver Died – Amar Ujala Hindi News Live

एमसी शिमला का कूड़ा वाहन खाई में गिरा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बालूगंज थाना के अंतर्गत भरयाल के समीप नगर निगम का कूड़ा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है। हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब चालक कूड़ा लेकर भरयाल संयंत्र जा रहा था। इस दौरान चालक भरयाल से पहले ट्रक से नियंत्रण खो बैठा।

Comments are closed.