रोहतक: रोहतक में युवाओं का विरोध प्रदर्शन।हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार को युवाओं ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के बाहर अग्निपथ योजना को लेकर लगाया जाम दिया। युवाओं का कहना है कि सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। युवा केवल पैसों के लिए फौज में नहीं जाते, बल्कि उनमें देश सेवा का जुनून होता है।युवा सेना में जाने के लिए सालों साल भर्ती की तैयारी करते हैं और पसीना बहाते हैं। युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस ने जाम लगने की वजह से रूट को डायवर्ट किया है, ताकि यात्री जाम में न फंसे और इन्हें परेशानी न हो।वहीं, युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नवीन जयहिंद मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लाकर युवाओं को गैंगस्टर बनाना चाहती है। 4 साल ट्रेनिंग के बाद युवा कहां जाएंगे। इस तरह सरकार युवाओं को शूटर बनाने के लिए तैयार कर रही है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता। सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए

Comments are closed.