Medhavi Samman Samaroh: Cm Naib Singh Honored 300 Students, Patted Their Backs By Giving Them Medals – Amar Ujala Hindi News Live

हरियाणा के सीएम नायब सैनी
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमर उजाला की ओर करनाल स्थित कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सूबे के सीएम नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर 10वीं और 12वीं कक्षा के टापर्स को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 300 मेधावियों को पदक व प्रमाणपत्र प्रदान किए।
सीएम नायब सिंह सैनी ने अमर उजाला के प्रयास की सराहना की
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं अमर उजाला परिवार को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा। साथ ही बोले कि हमारे हरियाणा प्रदेश के उज्जवल छात्रों, जिन्होंने इस ऊंचाई को छुआ है, उनको बधाई। यह सम्मान समारोह बच्चों की काबिलियत के लिए रखा गया है। अमर उजाला परिवार को एक बार फिर बधाई। यह सिलसिला काफी लंबे समय से जारी है, हमारे बोर्ड के छात्रों को सम्मानित करने के लिए मैं अमर उजाला को बधाई देता हूं।
सीएम सैनी मेधावी विद्यार्थियों से बोले राम-राम
सीएम नायब सिंह सैनी ने बोर्ड के अध्यक्ष को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे प्यारे बच्चों को हमारी राम-राम। आप सबको बधाई कि इस सम्मान समारोह में हम सब उपस्थित हैं। आप लोग ग्यारह बजे से यहां बैठे हैं और दो कार्यक्रम के कारण मैं एक घंटे देरी से इस कार्यक्रम में आया हूं। मैं बधाई देना चाहता हूं कि हमारे तीन सौ बच्चों को जिन्होंने बोर्ड में स्थान पाया है। यह आपकी मेहनत का ही परिणाम है। हमारे मन में रहता है कि आने वाले समय कैसा है। मैं दो दिन से बच्चों के बीच में ही हूं, कल भी कुछ बच्चों की ट्रेनिंग पूरी हुई उनसे बात हुई।

Comments are closed.