Medhavi Samman Samaroh: Cm Yogi Adityanath Honours Topper Students. – Amar Ujala Hindi News Live – Medhavi Samman Samaroh:सीएम योगी ने किया मेधावियों का सम्मान, बोले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अमर उजाला की ओर से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम मेधावी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावियों को सम्मानित किया और सभी को खूब परिश्रम करने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि सफलता के मार्ग में कठिनाइयां आती हैं। इनसे बिल्कुल न घबराएं। यदि हमारे मार्ग में बाधाएं नहीं हैं तो मानिए कि हम गलत रास्ते पर हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता का एक मात्र फार्मूला कठिन परिश्रम है लेकिन परिश्रम भी सही दिशा में होना चाहिए। जैसे किसान जब समय से खाद और पानी देता है तभी अच्छी फसल होती है। वैसे ही विद्यार्थियों को करना चाहिए। सरकार ने आपकी सुविधा के लिए अनेक प्रयास प्रारंभ किए हैं। सरकारी स्कूलों में सरकार अच्छे शिक्षक दे रही है। प्राजेक्ट अलंकार के तहत सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है। हमने अभ्युदय कोचिंग प्रारंभ की है।
छात्रों को चाहिए लक्ष्य तय करें। अपने टीचरों से अपनी बात कहने में संकोच ना करें। आज शिक्षा को लेकर अच्छा माहौल है। समाज का हर तबका आपके साथ खड़ा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति दुनिया में भारत को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करेगी।

Comments are closed.