Meerut Saurabh Murder Cas Secrets Are Hidden In Muskan And Sahil Snap Chat Too Police Have Not Found Chat Yet – Amar Ujala Hindi News Live

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में पुलिस की टीम सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। जांच में सामने आया था कि मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल स्नैप चैट पर बातचीत करते थे। उन्होंने पुलिस के पकड़े जाने से पहले ही स्नैप चैट की चैटिंग भी डिलीट कर दी थी। ब्रह्मपुरी पुलिस ने डिलीट की गई चैटिंग को रिकवर कराने के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ साइबर थाने की टीम को भी लगाया है ताकि उनकी चैटिंग को भी विवेचना में शामिल किया जा सके और सख्त कार्रवाई हो सके। पुलिस का मानना है कि स्नैप चैट में भी कई राज छिपे हैं। सौरभ की हत्या की योजना नवंबर में ही मुस्कान ने तैयार कर ली थी। इसमें उसने अपने प्रेमी साहिल को भी तैयार कर लिया था। इसके लिए वह लंबे समय से स्नैप चैट पर बातचीत भी करते थे।
साइबर थाने में ब्रह्मपुरी पुलिस ने पत्राचार किया था ताकि चैट रिकवर होने के बाद चार्जशीट में शामिल किया जा सके। पुलिस ने चाकू, ड्रम, खून के नमूने समेत कई साक्ष्य जुटाए थे। इन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब निवाड़ी भेजा जाएगा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि स्नैप चैटिंग को भी जांच में शामिल गया है। फोरेंसिक टीम निवाड़ी भी अपनी रिपोर्ट भेजेगी, जिसको भी कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर भेजा जाएगा। कई लोगों के बयान हो गए हैं। एक सप्ताह के अन्दर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
बिस्कुट और केले लेकर पहुंची नानी
सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल शुक्ला से मुलाकात करने के लिए बुधवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में उसकी नानी पुष्पा देवी पहुंची। वह आरोपी के लिए कपड़े, नमकीन, बिस्कुट और केले लेकर पहुंचीं और आधा घंटे तक जेल में साहिल से बातचीत की। वहीं जेल प्रशासन ने साहिल के दो फीट लंबे बाल काट दिए हैं। हालांकि मुस्कान से मिलने के लिए अब तक कोई जेल नहीं पहुंचा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि 19 मार्च से सौरभ की हत्या के मामले में पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद है।
मंगलवार को साहिल की नानी पुष्पा देवी उससे मिलने के लिए जेल पहुंची थीं, लेकिन आधार कार्ड नहीं होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं कराई गई। बुधवार को वह अपना आधार कार्ड और सभी जरूरी कागजात लेकर जेल पहुंची। नियमानुसार उनकी मुलाकात कराई गई।
सौरभ की हत्या का दुख है
जेल के बाहर साहिल की नानी ने कहा कि मैं साहिल से मिलने आई हूं, लेकिन मुझे सौरभ की हत्या का बहुत दुख है। साहिल की मुझे बहुत याद आ रही थी। इसलिए उससे मुलाकात करने पहुंची हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि पुरुषों के लिए जेल में लंबे बाल रखने का नियम नहीं है। जिसके चलते बाल कटवाए गए हैं। महिलाएं ही बड़े बाल जेल में रख सकती हैं।
