Meerut: Three Youths Were Crushed By A Vehicle On The Highway, The Youth Died, The Collision Was So Severe – Amar Ujala Hindi News Live
मोदीपुरम क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा हुआ। इंचौली निवासी अनिकेत (25) की मौत हो गई, जबकि पत्ता मोहल्ला निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। अनिकेत बाइक चला रहा था।

हादसे के बाद बाइक का ये हाल हो गया।
– फोटो : अमर उजाला

