Meeting Related To Development Works In Ambala: Vij Got Angry When Drm Did Not Come – Amar Ujala Hindi News Live – अंबाला में विकास कार्यों से संबंधित मीटिंग:drm के न आने पर भड़के विज, कहा
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज विकास कार्यों से संबंधित बैठक में अंबाला रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) के न पहुंचने से नाराज हो गए। उन्होंने रेलवे की ओर से आए विभागीय अधिकारी को आड़े हाथों लिया और कहा कि क्या डीआरएम को बैठक में आते हुए शर्म आती है।
