Mega Cluster Of Leather Products To Be Built Between Kanpur Agra Foreign Companies Can Set Up Joint Ventures – Amar Ujala Hindi News Live

जाजमऊ लेदर इंडस्ट्रीज
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आम बजट में उत्तर प्रदेश के लिए दो मेगा लेदर क्लस्टर स्थापित करने की घोषणा की गई है। यह दोनों कानपुर-आगरा के बीच बनाए जाने की योजना है। इसके लिए जरूरी भूमि बैंक तैयार है। किस स्थान पर बनाया जाना है, इसके लिए शासन से दिशा निर्देश मिलने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में उद्योग निदेशालय से एक रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। माना जा रहा हैं कि जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार के बजट सत्र के दौरान इसे लेकर घोषणा की जा सकती है।
इस मेगा परियोजना के तहत चमड़ा उत्पादों के लिए एक मेगा क्लस्टर कानपुर महानगर के क्षेत्र और फुटवियर के लिए आगरा क्षेत्र में क्लस्टर बनने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इन मेगा क्लस्टर में ताइवान, यूरोप, अमेरिका की कंपनियों से साझा उपक्रम लगाने के लिए बातचीत भी चल रही है। जिसमें जूता, जैकेट, बैग व चमड़े के दूसरे उत्पाद बनाने वाली कंपनियों एडीडॉस, नाइकी, प्यूमा जैसे ब्रांडों को यहां पर निवेश के लिए बुलाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

Comments are closed.