Members Of The National Human Rights Commission Reached Damoh – Damoh News – Damoh News:मानवाधिकार आयोग के सदस्य कानूनगो बोले
सीएमएचओ ने नहीं की कार्रवाई
प्रियंक कानूनगो ने मिशन अस्पताल पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सीएमएचओ ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने अस्पताल के लाइसेंस को लेकर सवाल उठाए। उनका कहा कि जिस डॉक्टर के नाम पर लाइसेंस दिया गया, वह निरीक्षण के दौरान मौजूद नहीं था। फिर भी अस्पताल को लाइसेंस कैसे मिल गया?
ये भी पढ़ें: बिस्किट दिखाकर पकड़ा, फिर चारपाई से बांधकर पीटा, प्लास से तोड़े दांत; कुत्ते से हुई हैवानियत की तस्वीरें
अजय लाल को बचा रहा प्रशासन
कानूनगो ने आरोप लगाया कि सीएमएचओ और प्रशासन डॉक्टर अजय लाल को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा आर्थिक घोटाला है। आयुष्मान योजना के तहत फर्जी तरीके से राशि निकाली गई। फर्जी डॉक्टर से मरीजों की सर्जरी कराई गई, जिससे उनकी जान चली गई। कानूनगो ने कहा कि इस मामले में चाहे सीएमएचओ या कोई अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मामले में ईओडब्ल्यू से भी जांच की मांग की है।
ये भी पढ़ें: मुसलमान को गाली देकर देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता, रतलाम में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री
नगर पालिका कर्मचारियों से मिले कानूनगो
प्रियंक कानूनगो नगर पालिका के उन सफाई कर्मियों के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जो पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं। इस कार्यक्रम में कानूनगो ने सीएमओ प्रदीप शर्मा को मंच पर ही बुलाया और उनसे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बात की। नगर पालिका के आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उनका वेतन 4000 रुपए है, वह भी समय पर नहीं मिल रहा है। इस पर कानूनगो ने कहा कि यह अनर्थ और अन्याय है। इतने कम वेतन में 8 घंटे सफाई कराई जा रही है, यह नैतिक दृष्टि से पाप है और कानूनी दृष्टि से भी अपराध है। ऐसा करने वालों को जेल भेजा जाएगा। अगर, समय रहते आदेश के अनुसार न्यूनतम वेतन सफाई कर्मियों को नहीं दिया तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में लगी आग, अफरा-तफरी में मरीज की ऑक्सीजन हटाई, वार्ड से बाहर आते ही मौत
10500 रुपये मिले वेतन
प्रियंक कानूनगो ने कहा कि कम से कम साढ़े 10 हजार रुपए वेतन मिलना चाहिए, चाहे इसके लिए नगर पालिका को अपनी संपत्ति ही क्यों न बेचनी पड़े। देश के प्रधानमंत्री ने हमारे सफाई कर्मियों के पैर धोकर यह संदेश दिया है कि इनका सम्मान सबसे अधिक जरूरी है। सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका काम नहीं है। यह स्थानीय नगर पालिका और जिला प्रशासन का काम है। वह सिर्फ यहां इसलिए आए हैं, क्योंकि मानव अधिकारों का हनन हो रहा है, जिसे रोकना उनका दायित्व है।

Comments are closed.