Mercury Again Reached Near Freezing Point In Haryana, Balsamand Remained The Coldest In The State – Amar Ujala Hindi News Live

हिसार डाबड़ा चौक पुल से कोहरे मे गुजरते वाहन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिसार में मंगलवार रात को तापमान फिर से जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया। बालसमंद में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। इसके अलावा जिले में सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया रहा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि सोमवार रात एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जिसके असर से पहाड़ों में बर्फबारी हुई। विक्षोभ अपने साथ नमी भी लेकर आया, जिससे वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी है। सुबह के समय हवाओं के शांत रहने के कारण कोहरा छा रहा है।

Comments are closed.