Meta ने हाल ही में Guy Rosen को अपना पहला सूचना सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया है। जिससे वह इस पद को धारण करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। ADWeek की एक रिपोर्ट के अनुसार उनका प्रमोशन सी-सूट में भी कर दिया गया है। Rosen इससे पहले integrity के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वह अक्टूबर 2013 में फेसबुक के साथ जुड़े थे। Facebook के Internet.org प्रोजेक्ट का भी सारा काम Guy Rosen ने ही संभाला था। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य उन लोगों को अपने साथ जोड़ना था जिनके पास ऑनलाइन एक्सेस नहीं है।Guy Rosen ने Meta में अपने प्रमोशन की पुष्टि twitter के जरिये की। नए CISO ने ट्वीट कर लिखा कि “मैं अपनी भूमिका के बारे में अपडेट की पुष्टि कर रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा कि सीआईएसओ के रूप में, वह सुरक्षा और सुरक्षा खतरों के स्पेक्ट्रम की निगरानी और जांच करना जारी रखेंगे, जो उनकी सेवाओं, संगठन और उद्योग से व्यक्तियों को सामना करनी पड़ती हैं ।गौरतलब है कि मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर एलेक्स स्टामोस कंपनी में इसके जैसे पद पर अंतिम व्यक्ति थे। ADWeek की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अगस्त 2018 में फेसबुक को छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें
5609300cookie-checkMeta ने Guy Rosen को बनाया CISO
Comments are closed.