झीलों की नगरी उदयपुर में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में पारंपरिक लोक संस्कृति और परंपराओं का अनूठा संगम देखने को मिला। गणगौर पर्व की सवारी घंटाघर से गणगौर घाट तक निकाली गई, जिसमें विभिन्न समाजों के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। झीलों के किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।