JSW MG मोटर इंडिया ने 24 अप्रैल 2025 को अपनी मशहूर मिड-साइज SUV Hector का E20 फ्यूल सपोर्ट वाला वर्जन लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से सभी पेट्रोल गाड़ियों के लिए 20% इथेनॉल मिश्रित फ्यूल अनिवार्य किया है। इसी नियम को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 31 मार्च 2025 से प्रोडक्शन शुरू किया। JSW MG के सेल्स डायरेक्टर राकेश सेन ने कहा, “Hector का ये वर्जन पर्यावरण और परफॉर्मेंस का शानदार मिश्रण है। हम सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में बढ़ रहे हैं।” ये गाड़ी इको-फ्रेंडली है और ढेर सारे आकर्षक ऑफर्स के साथ आई है।
इंजन और फीचर्स
Hector में दो इंजन ऑप्शंस हैं। पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, जो 141 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क देता है, और 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। दूसरा 2-लीटर डीजल, जो 168 bhp और 350 Nm टॉर्क देता है, और सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल में मिलता है। डीजल इंजन स्टेलैंटिस से लिया गया है। गाड़ी में 14-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 70+ कनेक्टेड फीचर्स और लेवल-2 ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं। भारत की पहली इंटरनेट SUV होने वाली ये गाड़ी 2019 से मार्केट में धूम मचा रही है। E20 फ्यूल से इसकी ताकत और माइलेज बरकरार है।
मिडनाइट कार्निवल ऑफर्स
कंपनी ने ‘मिडनाइट कार्निवल’ कैंपेन शुरू किया, जिसमें 4 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इसमें 2 साल या 1 लाख किमी की एक्सटेंडेड वॉरंटी, 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी के साथ 2 साल की मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है। यानी 5 साल तक बेफिक्र ड्राइविंग। साथ ही, 50% RTO कॉस्ट पर छूट और एक्सेसरीज पर बेनिफिट्स भी हैं। ये डील्स सीमित समय के लिए हैं, और वीकेंड पर शोरूम देर रात तक खुले रहेंगे। अगर तुम Renault Triber (6.10-9.02 लाख, 19 kmpl) जैसी बजट कार की जगह प्रीमियम SUV चाहते हो, तो Hector के ये ऑफर्स शानदार मौका हैं।
क्या बनाता है इसे खास?
20% इथेनॉल मिश्रित फ्यूल पर चलने वाली Hector भारत के बायोफ्यूल मिशन को सपोर्ट करती है। कम प्रदूषण के साथ ये पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। कंपनी ने 2024 में अपनी एक और गाड़ी को E20 स्टैंडर्ड्स के साथ लॉन्च किया था, और अब ये SUV सस्टेनेबल फ्यूचर की ओर बढ़ रही है। इसका ADAS सिस्टम हादसों से बचाता है, जो इसे शहर और हाईवे दोनों के लिए भरोसेमंद बनाता है। ताकत, सेफ्टी और स्टाइल का मेल इसे अलग बनाता है।
