
वीडियो में नजर आ रहे सरपंच और पुलिसकर्मी।
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार
महू में जामगेट के पास हुई आर्मी अधिकारियों की महिला मित्र से गैंगरेप की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को सभी आरोपियों को पेश करते हुए कहा था कि जंगलों में से छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा है। बाद में एक वीडियो सामने आया जिसमें दिख रहा है कि तीन आरोपी भाजपा सरपंच पति के साथ हैं और पुलिस हंसी मजाक कर रही है। आरोपियों से कहा जा रहा है कि तुमने गलत नहीं किया तो डरो मत, तुम्हें कोई कुछ नहीं करेगा। हम तुम्हारे साथ में हैं।
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सरपंच और पुलिस बात करती दिखाई दे रही है। कुछ देर के बाद गैंगरेप के आरोपी झाड़ियों से निकलते हुए आते हैं। सरपंच उन्हें बुलाता है और कहता है कि अगर तुमने कुछ नहीं किया कोई तुम्हारा कुछ नहीं बिगड़ेगा, कोई तुम्हें नहीं मारेगा। गाड़ी में बैठो और थाने जाओ। हम तुम्हारे साथ हैं। इसी दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जो वीडियो में मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस की खुली पोल
पुलिस ने दावा किया था कि उसने गैंगरेप के इन आरोपियों को जंगलों में छापा मारकर पकड़ा था। वीडियो में दिख रहा है कि सरपंच के बुलाने पर आरोपी खुद गांववालों के सामने सरेंडर करने के लिए आ रहे हैं।
गैंगरेप करने वाले आरोपी भाजपा नेताओं के रिश्तेदार
मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश सिंह यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा का छपरिया पंचायत का सरपंच पति जामगेट में सामूहिक बलात्कार कांड के अपराधियों को छिपाने में शामिल है। भाजपा के मानपुर मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का अपराधियों को खुला संरक्षण है। क्योंकि इस मामले में दोनों के निकट रिश्तेदार अपराधी हैं। राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि इस विभत्स घटना में इंदौर पुलिस के वीडियो ने सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाने के साथ इंदौर को शर्मसार कर दिया है। कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव के अनुसार भाजपा के मानपुर परशुराम मंडल के अध्यक्ष पुन्जा लाल निनामा का निकट रिश्तेदार अनिल इस मामले में अपराधी है। वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम करण भाभर का निकट रिश्तेदार पवन भी इसमें अपराधी अपराधी है। छापरिया पंचायत की सरपंच रामकुमारी बाई के पति भाजपा नेता दिलीप ओसारी ने अपराधियों को छिपाकर अपने घर में रखा था। सरपंच पति दिलीप ओसारी पर भी पांच से छह अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस को सरपंच पति के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज तत्काल करना चाहिए। अपराधी सरपंच पति ने पुलिस से मिलकर अपराधियों का ससम्मान आत्म समर्पण इस शर्त पर कराया की एक थप्पड़ भी इनको पुलिस नहीं मारेगी। जबकि इंदौर पुलिस बिना वजह अपना महिमामंडन करके गलत संदेश दे रही है। मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेताओं को हमारी तरफ से शिकायत की गई है।
अधिकारी बोले सरपंच भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति
मानपुर से वीडियो वायरल होने के मामले में जब ग्रामीण एसपी हितिका वासल से चर्चा की तो उनका कहना था में अभी सीएम साहब के प्रोटोकॉल में हूं इस बारे में बाद में बात करूंगी। वही मामले में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी का कहना है की वीडियो सामने आया है। जो सरपंच वीडियो में बोल रहा है वह भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वीडियो को संज्ञान में लिया गया है अभी वीडियो की जांच की जा रही है।

Comments are closed.