MI vs RCB:क्या गेंदबाज फिर रहेंगे हावी या बल्लेबाज दिखाएंगे कमाल, जानें वानखेड़े स्टेडियम की Pitch रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी पिच रिपोर्ट
MI vs RCB Pitch Report:
आईपीएल 2025 का 20वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और आरसीबी दोनों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में उनकी नजरें इस मुकाबले को जीतने पर होगी। मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक इस सीजन चार मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें जहां सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है तो तीन में हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने तीन मैच खेलने के साथ 2 को अपने नाम किया है। अब उन्हें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना अगला मुकाबला खेलना है, जहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है।
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद
मुंबई के वानखेड़े की पिच को लेकर बात की जाए तो लाल मिट्टी से बनी 22 गज की इस पट्टी पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान काम दिखता है। पिच में मौजूद समान गति और उछाल के चलते बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट खेलते हैं। वहीं इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरू में थोड़ा मदद मिल सकती है उसके बाद रन बनाना काफी आसान हो जाएगा। वहीं अभी तक इस सीजन वानखेड़े की पिच पर सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का कमाल देखने को मिला था। यहां पर टॉस जीतने के बाद कप्तान अधिकतर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना पसंद करते हैं क्योंकि दूसरी पारी में ओस आने के चलते रन बनाना और भी आसान हो जाता है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 117 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 54 मैच जीते हैं तो वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम 63 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है।
मुकाबले के दौरान ऐसा रहेगा मौसम का हाल
एमआई और आरसीबी के बीच मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें मैच शुरू होने से पहले तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है तो वहीं मुकाबला शुरू होने के दौरान इसमें कमी देखने को मिलेगी, जिससे प्लेयर्स को तेज गर्मी और उमस से राहत जरूर मिलेगी। हालांकि इसके बावजूद मौसम को देखते हुए ओस पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

Comments are closed.