MI vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega: मुंबई या हैदराबाद कौन जीतेगा ये मुकाबला? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
MI vs SRH Match Prediction: आईपीएल 2025 का 33वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ये मैच काफी अहम है। मुंबई और हैदराबाद का अब तक 6-6 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों को दो-दो मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जरूर जीत हासिल की थी, जिसमें मुंबई ने दिल्ली को करीबी मुकाबले में जहां मात दी तो वहीं हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स को एकतरफा हराया था। ऐसे में इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है उसपर सभी की नजरें रहेंगी।
वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो वह बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार है। पिछले मुकाबले में यहां पर दोनों पारियों को मिलाकर कुल 39 ओवर्स की गेंदबाजी हुई थी, जिसमें कुल 398 रन बने थे। अब इस मैच में भी सभी की नजरें इस पर ही होंगी, क्योंकि दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में एक से एक शानदार आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं जो अपने दम पर पूरे मैच का रुख पलट सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा।
अभिषेक शर्मा और जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें
इस मुकाबले में 2 प्लेयर्स का प्रदर्शन परिणाम को तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है, इसमें एक नाम पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले सनराइजर्स हैदराबाद टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का है, जिनको वानखेड़े की बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर रोकना मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहेगा। वहीं दूसरा नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है जो अब तक इस सीजन 2 मुकाबले तो खेल चुके हैं, लेकिन अपनी गेंदों का कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके, ऐसे में इस मैच में उनके प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
आंकड़ों में दोनों टीमों का पलड़ा लगभग भारी
दोनों ही टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़ों को देखा जाए तो उसमें लगभग बराबरी का मामला देखने को मिलता है। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें 13 में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 10 मैचों को हैदराबाद की टीम जीतने में कामयाब हुई है। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम का पलड़ा जरूर भारी दिखाई देता है, जिसमें उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 8 मैच खेले हैं और उसमें से 6 को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। इस मैच में टॉस की भूमिका अहम रहेगी क्योंकि जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती ताकि बाद में टारगेट का आसानी से पीछा किया जा सके। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
ये भी पढ़ें
IPL 2025 के बीच BCCI ने जारी की चेतावनी, हैदराबाद के सट्टेबाजों और बुकी से रहें सावधान

Comments are closed.