Milkipur By-election: Awadhesh Prasad Said That Ajit Was Chosen By The Public, Bjp Mla From The Government; W – Amar Ujala Hindi News Live – मिल्कीपुर उपचुनाव:अवधेश प्रसाद बोले

अवधेश प्रसाद ने लगाए गंभीर आरोप।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मिल्कीपुर उपचुनाव हारने के बाद रविवार को पांच नंबर चौराहे पर हुई बैठक में सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जनता ने अपने मतों से अजीत प्रसाद को विधायक चुना है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक सरकारी विधायक हैं। मतदान केंद्र में अधिकारियों ने वोट डाले। लगभग 50,000 बाहरी गुंडे भाजपा को वोट देने आए थे। लोगों ने 10-10 वोट भाजपा को देना कुबूल भी किया है।
Comments are closed.