Mill Worker’s Murder Case In Bhiwani: Border Dispute Between City Police And Grp, Accused Had Committed Murder – Bhiwani News

नागरिक अस्पताल में स्थित शवगृह के बाहर खड़े मृतक के परिजन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी के जीबीटीएल मिल में काम करने वाले मजदूर की हत्या मामले में सोमवार को कार्रवाई करने को लेकर शहर थाना पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस आपस में सीमा के लिए उलझ गई। काफी देर बाद सीमा जीआरपी चौकी की मिली। इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस हिसार थाना के प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं इस संबंध में तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। दरअसल, रविवार रात को डीसी कॉलोनी निवासी सतबीर उर्फ अजय की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए थे।

Comments are closed.