Minister Gopal Rai Said That Center Did Not Respond On Artificial Rain Pollution In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live दिल्ली/NCR By On Oct 13, 2024 यह भी पढ़ें रमेश तौरानी ने रखी दिवाली पार्टी, कई सितारों ने की शिरकत Oct 20, 2022 Bihar: Industry Department Will Organize Investors Meet On… Jun 30, 2024 {“_id”:”670b94cb5987c1498f03345c”,”slug”:”minister-gopal-rai-said-that-center-did-not-respond-on-artificial-rain-pollution-in-delhi-2024-10-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi: ‘प्रदूषण को लेकर झूठ बोलना बंद करे BJP, कृत्रिम वर्षा पर केंद्र ने नहीं दिया जवाब’, गोपाल राय का हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: श्याम जी. Updated Sun, 13 Oct 2024 03:07 PM IST दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा, ‘मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहूंगा कि वह अपने नेता, पर्यावरण मंत्री और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पता करे लें और दिल्ली में प्रदूषण को लेकर झूठ बोलना बंद करें। जब प्रदूषण काफी बढ़ जाता है तो इससे निजात पाने के लिए कृत्रिम वर्षा एक कारगर उपाय हो सकती है।’ पर्यावरण मंत्री गोपाल राय – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार केंद्र सरकार की केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण कमिटी 12 अक्तूबर को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में पिछले दो साल से लगातार प्रदूषण कम हुआ है। इस पर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा, ‘मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहूंगा कि वह अपने नेता, पर्यावरण मंत्री और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पता करे लें और दिल्ली में प्रदूषण को लेकर झूठ बोलना बंद करें। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में बारिश का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा है और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि दिवाली के बाद जब प्रदूषण काफी बढ़ जाता है तो इससे निजात पाने के लिए कृत्रिम वर्षा एक कारगर उपाय हो सकती है।’ Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘ आप सरकार के प्रयासों से दिल्ली में वायु प्रदूषण कम हुआ। दिल्ली में दशहरे के बाद भी आज AQI का स्तर अच्छा है। केंद्र की CPBC के अनुसार, दिल्ली में लगातार दो साल से जनवरी से अक्तूबर के बीच 200 दिन हवा का स्तर बेहतर रहा। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाकर रहेंगे। हमने सात अक्तूबर कोएंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया। हमने दिल्ली की 120 एजेंसियों को बुलाकर डस्ट पॉल्यूशन के नियमों को अच्छे से समझाया है। अब अगर कल से कोई डस्ट पॉल्यूशन फैलाता हुआ पाया जाएगा तो उसके सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ Source link Like0 Dislike0 16932200cookie-checkMinister Gopal Rai Said That Center Did Not Respond On Artificial Rain Pollution In Delhi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.