Minister In-charge Tetwal Had Darshan Of Shri Mahakaleshwar, Said-i Will Always Be The Servant Of Baba Mahakal – Madhya Pradesh News – Ujjain News:प्रभारी मंत्री टेटवाल ने सपत्नीक किए श्री महाकालेश्वर के दर्शन, बोले

प्रभारी मंत्री टेटवाल ने सपत्नीक किए श्री महाकालेश्वर के दर्शन…. बोले – हमेशा बाबा महाकाल का
मध्यप्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग एवं प्रभारी मंत्री उज्जैन गौतम टेटवाल उज्जैन पहुंचे। प्रवास के दौरान सपत्नीक श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ शहर के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। दर्शन के बाद टेटवाल ने कहा कि महाकाल की चौखट की झाडू लगाने और सफाई व्यवस्था पूरी तन्मयता से करूंगा। उज्जैन की जो भी आवश्यकता होगी वो पूरी होगी। सेवक हूं और हमेशा बाबा महाकाल का सेवक ही रहूंगा।
इस दौरान राजेश पुजारी और आकाश पुजारी ने पूजन सम्पन्न करवाया। नंदी हॉल से पूजन के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने मंत्री टेटवाल का सम्मान किया। इससे पूर्व मंत्री टेटवाल का सर्किट हाउस उज्जैन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री टेटवाल ने सपत्नीक किए श्री महाकालेश्वर के दर्शन
प्रभारी मंत्री टेटवाल ने सपत्नीक किए श्री महाकालेश्वर के दर्शन

Comments are closed.