Minister Yogendra Said Rana Sanga Is Our Ideal, Sp Supporters Of Aurangzeb – Amar Ujala Hindi News Live – Up:मंत्री योगेंद्र ने कसा तंज, बोले
योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर शासन के निर्देश पर तीन दिवसीय विकास उत्सव की शुरुआत मंगलवार से हुई। इसमें सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने शहर आए उच्च शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सपा पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा, राणा सांगा हमारे आदर्श हैं और सपाई औरंगजेब के समर्थक। उस आततायी शासक की जो सराहना कर रहे हैं, वे देश को रसातल में ले जाने का काम कर रहे हैं।
