Minor Girl Brutally Murdered After Assault In Aurangabad Family Names Accused In Fir Bihar Crime News – Amar Ujala Hindi News Live

मृतका के परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद से 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के बाद उसकी निर्ममता से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना जिले के माली थानाक्षेत्र के एक गांव में घटी। मंगलवार को दोपहर बाद पुलिस के साथ शव का पोस्टमार्टम कराने औरंगाबाद सदर अस्पताल आए परिजनों ने बताया कि बीकू सिंह नाम के एक युवक ने किशोरी से दुष्कर्म किया है। इसके बाद उसने हत्या की है। मामले की प्राथमिकी में परिजनों ने उसे नामजद अभियुक्त बनाया है।
परिजनों के मुताबिक, आरोपी किशोरी को एकांत में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही माली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गई।
वहीं, पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव दिए जाते ही परिजन उग्र हो गए। फिर उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के रमेश चौक पर किशोरी का शव रखकर सड़क जाम कर दी। साथ ही परिजन और उनके साथ आए ग्रामीण सड़क पर ही रोषपूर्ण प्रदर्शन करने लगे। इससे शहर के रमेश चौक के चारों ओर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
इस दौरान परिजनों ने कहा कि दुष्कर्म के दौरान किशोरी के अंतरंग अंगों को काफी बर्बरतापूर्ण तरीके से क्षति पहुंचाई गई है। आरोपी युवक की तत्काल गिरफ्तारी होनी चहिए। प्रदर्शन और जाम की सूचना मिलते ही औरंगाबाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर लोगों को समझा-बुझा कर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया।

Comments are closed.