Mirzapur News:राबर्ट्सगंज मंडी जा रहे दो युवकों की बाइक ट्रक से जा भिड़ी, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा घायल – Mirzapur News: Two Youths Going To Robertsganj Mandi Collided With A Bike Truck, One Died On The Spot

Mirzapur News: राबर्ट्सगंज मंडी जा रहे दो युवकों की बाइक ट्रक से जा भिड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर में अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर मुजडीह मदरसा के पास बाइक सवार ट्रक में पीछे से जा भिड़े। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- Azamgarh: शुक्रवार शाम से लापता युवक का दूसरे दिन सुबह नहर में मिला शव, परिजनों में कोहराम, जांच जारी
गाजीपुर जिले के मोफतीपूरा गांव निवासी गयासुद्दीन (30) पुत्र साहिब अपने साथी मुहज्ज्म (28) पुत्र मुहम्मद खालिद के साथ सोनभद्र के जिले के राबर्ट्सगंज मंडी में सब्जी का दाम पता करने के लिए जा रहे थे। बाइक सवार अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर मुजडीह मदरसा के पास पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में बाइक चला रहे गयासुद्दीन की मौके पर मौत हो गई । गंभीर रूप से घायल मुहर्रम को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दिया।

Comments are closed.