Miscreant Changed Atm And Withdrew 40 Thousand Rupees From Account In Dadri – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चरखी दादरी निवासी एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर एक युवक ने खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। उसकी शिकायत पर अब शहर थाना पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित जयप्रकाश ने बताया कि 2 सितंबर को वह एसबीआई बैंक में गया था। इसके बाद 11:20 पर वह शहर के लोहारू रोड स्थित महाराष्ट्रा बैंक के एटीएम में चला गया। यहां उसने मशीन में अपना एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड पैसे निकालने के लिए डाला, लेकिन ट्रांजेक्शन नहीं हुई।
जयप्रकाश ने बताया कि एटीएम में उसी दौरान एक युवक आ गया और उसने अपना कार्ड डाल दिया। लेकिन उसका कार्ड मान्य नहीं हुआ। बाद में जयप्रकाश ने अपना कार्ड डाला और पैसे निकालने के लिए पासवर्ड डाल लिया। उक्त व्यक्ति ने पासवर्ड देखा लिया। इसके बाद उक्त युवक ने जयप्रकाश के कार्ड से रुपये निकालने की बात कही और उसने अपना एटीएम कार्ड उसे दे दिया।
जयप्रकाश ने बताया कि इसके बाद उक्त युवक ने उसे अपना एटीएम कार्ड दे दिया। घर जाकर जब बैलेंस जांचा तो पांच ट्रांजेक्शन के जरिये खाते से 40 रुपये निकले मिले। इसके बाद उसने बैंक में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उक्त युवक की ओर से दिया गया कार्ड जयवीर का है। आरोपी ने चार ट्रांजेक्शन 9500 रुपये की जबकि पांचवीं दफा उसने दो हजार रुपये निकाले।
Comments are closed.