Missing Man Found Dead In Sugarcane Farm Suspicion Of Murder In Pilibhit – Amar Ujala Hindi News Live
बरखेड़ा क्षेत्र के गांव जियोरहा कल्यानपुर निवासी युवक एक सितंबर से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह उसका शव खेत में मिला। शव सड़ चुका है।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जियोरहा कल्यानपुर में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसका शव गन्ने के खेत में मिला, जो बुरी तरह सड़ चुका था। परिजनों ने हत्या की आंशका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक एक सितंबर से लापता था।
गांव जियोरहा कल्यानपुर निवासी बुद्धसेन (40) पुत्र सुखलाल एक सितंबर को गांव में आयोजित मेले को देखने के लिए घर से गया था। देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की थी। दो सितंबर को युवक के मामा की ओर से बरखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
शुक्रवार सुबह गांव की सीमा में स्थित एक गन्ने के खेत में युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। सूचना के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Comments are closed.