Mission Admission:कॉलेजों में पीजी पाठ्यक्रम का शेड्यूल जारी, पहले चरण में मेरिट व दूसरे में होगी ओपन काउंसिल – Mission Admission: Pg Course Schedule Released In Colleges, Merit In First Phase And Open Council In Second

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अब विद्यार्थियों को इंतजार करने की जरूरत नहीं है। स्नातक कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने पीजी कोर्स में दाखिलों के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 11 जुलाई से विद्यार्थी दाखिले के लिए विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं पहली अगस्त से कक्षाएं शुरू होंगी। इस बार शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
विद्यार्थियों को 14 दिनों का समय दिया गया
दाखिले के लिए पहले चरण में ही वरीयता सूची जारी होगी। जबकि दूसरे चरण में ओपन काउंसिलिंग के तहत ही दाखिले किए जाएंगे। करनाल जिले में छह पीजी कॉलेज हैं, जहां पिछले सत्र के अनुसार 1525 सीटों पर विद्यार्थियों का दाखिला होगा। जारी शेड्यूल के अनुसार, 10 जुलाई तक कॉलेजों को अपने संस्थान के कोर्स, सीट और फीस की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। इसके बाद दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को 14 दिनों का समय दिया गया है। जबकि 28 जुलाई को पहली वरीयता सूची जारी होगी। इसमें जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा वे 31 अगस्त तक फीस जमा कराकर दाखिला ले सकेंगे। ब्यूरो
ओपन काउंसिलंग के दूसरे सप्ताह में लगेगा जुर्माना
वरीयता सूची के हिसाब से दाखिला प्रक्रिया इस बार एक ही चरण की रखी गई है। दूसरे चरण में सिर्फ ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से ही रिक्त सीटों पर दाखिले दिए जाएंगे। इसके में दो चरण बनाए गए हैं। पहले सप्ताह के दौरान 100 रुपये लेट फीस लगेगी। जबकि दूसरे सप्ताह में इस 100 रुपये लेट फीस के साथ प्रति दिन के हिसाब से 100 रुपये अलग से जुर्माना लगेगा।
आवेदन के लिए परिवार पहचानपत्र अनिवार्य
स्नातक की तरह पीजी में दाखिले के लिए भी परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है। आवेदन के लिए विभाग की ओर से 100 रुपये पंजीकरण शुल्क रखा गया है। निर्धारित नियमों के तहत ही दाखिला प्रक्रिया चलेगी। विद्यार्थी दाखिले के लिए https://admissions.highereduhry.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। जबकि आवेदन में परेशानी आने पर विभाग के हेल्पलाइन नंबर 18001802133 पर कॉल भी कर सकते हैं।

Comments are closed.