50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Bihar News : राजधानी में महिला बैंककर्मी ने अधिकारी पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, जबरन शराब भी पिलाया Kanpur: चार दिन के प्रवास के बाद संघ प्रमुख भागवत एनई से अलीगढ़ रवाना Adi Kailash Yatra 2025 Villagers Opposed Shuttle Service From Jolingkong To Parvati Sarovar - Amar Ujala Hindi News Live Dead Body Of A Youth Found In The River - Damoh News Husband Killed His Wife Who Was Becoming A Hindrance In His Love Affair In Ajmer News Hindi - Amar Ujala Hindi News Live झज्जर में युवक किडनैप: स्कॉर्पियों में आए नकाबपोशों ने पहले युवक को पीटा, जबरन गाड़ी में बैठकर ले गए साथ Jairam Thakur On Cm Sukhu Advertisement More Than Two Crores To National Herald Newspaper Against The Rules - Amar Ujala Hindi News Live - Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोले MI vs SRH Live Score: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का लिया फैसला बेटी से महज 5 साल बड़ी है हीरोइन, इस 54 साल के सुपरस्टार ने दिए ऐसे सीन्स कि चौंक गए फैन्स BSNL के इस प्लान ने उड़ाया गर्दा, 14 महीने तक रिचार्ज से छुट्टी, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ भरपूर डेटा

Mithali raj ki kahani | Mithali raj biography in hindi

हम इस लेख में आपको भारत की महिला क्रिकेटर मिताली राज की कहानी (mithali raj ki kahani) बताने वाले है। मिताली राज ने अभी हाल में अन्‍तराष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास ले लिया है।इंडिया में जिस एक खेल  को लोग काफी ज्‍यादा पसन्‍द करते है वो क्रिकेट है। इंडिया में आपको हर गली मोहल्‍ले में कोई ना कोई क्रिकेटर मिल ही जायेगा। यहां क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ी के प्रति इतने दीवाने होते है कि कुछ क्रिकेट प्रेमी तो इन खिलाडियों की भगवान की तरह पूजा करने लगते है। शायद यही वजह है कि इस देश के लोग सचिन तेदुंलकर को क्रिकेट का भगवान कहते है। सचिन तेदुंलकर ने देशभर में अपने खेल से लोगो को काफी ज्‍यादा प्रभावित किया। सचिन तेंदुलकर की तरह ही एक और भारतीय क्रिकेटर है जिसने अपने खेल से क्रिकेट देखने वालो को काफी ज्‍यादा प्रभावित किया है। जिसे महिला क्रिकेट टीम का सचिन तेदुलंकर भी कहा जाता है। अपने खेल के दम पर कई विश्‍व रिकार्ड अपने नाम कर चुकी हम जिस महिला क्रिकेट खिलाड़ी की बात कर रहे है उसका नाम है मिताली दोराई राज । दुनिया भर के क्रिकेट फैन्‍स उन्‍हे मिताली राज के नाम से जानते है। पिछले तकरीबन 23 सालो से क्रिकेट खेलते हुए महिला क्रिकेट को एक नये मुकाम पर ले जाने वाले मिताली राज फिलहाल अपनी टीम की कैप्‍टन है और अपनी टीम में बतौर ओपनर बल्‍लेबाजी करती है। उनकी कप्‍तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम दो बार वर्ल्‍ड कप का फाइनल खेल चुकी है। मिताली राज अब 39 साल की हो चुकी है लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका जुनून आज भी बरकरार है। उन्‍होने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आत्‍मविश्‍वास की एक ऐसी ज्‍वाला जगाई है कि अब मेल क्रिकेटर के अलावा फीमेल क्रिकेटर को भी लोग जानने पहचानने लगे है। जिस तरह सचिन तुदंलकर को क्रिकेट की दु‍निया का भगवान कहा जाता है उसी तरह अगर मिताली राज को महिला क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाये तो गलत नही होगा। हम आपको इस लेख में महिला क्रिकेट को सफलता के शिखर पर ले जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज के बारे में विस्‍तार से बताने वाले हैं। Mithali raj early life : मिताली राज का शुरूआती जीवन भारत की सबसे बेहतरीन फीमेल क्रिकेटर मिताली राज का जन्‍म 3 दिसम्‍बर 1982 को राजस्‍थान के जोधपुर के एक तमिल परिवार मे हुआ था। मिताली राज की मा का नाम लीला राज और उनके पिता का नाम धीरज राज डोराई है। मिताली राज के पिता धीरज राज इंडियन एअरफोर्स में पायलट थे। उनके पिता का क्रिकेट खेलना भी काफी पसन्‍द था। क्रिकेट  के प्रति अपने शौक के चलते उन्‍होने अपनी बेटी मिताली राज को तब से ही क्रिकेट खिलवाना शुरू कर दिया था।  मिताली राज को शुरूआत में क्रिकेट मे कोई दिलचस्‍बी नही थी। तमिल परिवार में पैदा होने के कारण उन्‍हे कत्‍थक में काफी रूचि थी। महज 8 साल की उम्र में ही वो शास्‍त्रीय नृत्‍य में एक्‍सपर्ट बन गई थी। बाद में उनके पिता को लगा कि मिताली काफी आलसी किस्‍म की है। इसलिए उन्‍होने अपनी बेटी के हाथ में बैट थमा दिया ताकि वो अपनी बेटी के आलसीपन को दूर कर सके। Mithali raj ki kahaniMithali raj career : मिताली राज का करियरमिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत तब की थी जब वो महज़ 16 साल की थी। उन्होंने अपना पहला अंतराष्ट्रीय मैच 1999 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। अपने पहले मैच से पहले भी 1997 में उनका नाम महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के लिए संभावित खिलाडि़यो में शामिल था लेकिन उन्‍हे इस वर्ल्‍ड कप में खेलने का मौका नही मिला। अपने पहले ही मैच में मिताली राज ने नाबाद 114 रन बनाये थे। मिताली राज ने अपना पहला टेस्‍ट मैच 14 जनवरी 2002 को इग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेला था और अपने तीसरे टेस्‍ट मैच में ही उन्‍होने नाबाद 214 रनो की इतिहासिक पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्‍होने करेन रोल्‍टन के 209 रनो का रिकार्ड तोड़ दिया था। मिताली राज ऐसी पहली और इकलौती भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्‍होने वनडें मैचो में 5500 से अधिक रन बनाये है। इसके अलावा वो भारत की सबसे ज्‍यादा मैचो में कप्‍तानी करने वाली खिलाड़ी भी है। वो अब तक 214 वनडे क्रिकेट मैच की 103 पारियों में 51.06 के औसत से 7086 रन बना चुकी है। इसके अलावा मिताली अब तक 10 टेस्‍ट मैच खेल चुकी है और इन मैचों में 51 की औसत से 663 रन बना चुकी है। टेस्‍ट मैचो में उनका हाई स्‍कोर 214 रन है। टेस्‍ट और वनडे मैचों के अलावा मिताली राज 89 टी-20 मैच भी खेल चुकी है। वो टी-20 मैचो में 37.52 की औसत से 663 रन बनाचुकी है। टी-20 मैचो में उनका उच्‍च स्‍कोर 97 रन है।Mithali raj ki kahaniमिताली राज को मिली उपलब्धियां भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज को अपने दमदार खेल के दम पर 2003 में भारत सरकार की तरफ से अर्जुन पुरूस्‍कार से नवाजा जा चुका है। मिताली राज को 2015 में पद्म श्री भी मिल चुका है। इसको अलावा वो 2017 में यूथ स्‍पोट्स आइकन ऑफ एक्‍सीलेंस अवार्ड भी जीत चुकी है। इन उपलब्धियों के अलावा भी ऐसे कई अवार्ड है जो मिताली राज अपने नाम कर चुकी हैं। मिताली राज से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्‍य क्रिकेट में आने से पहले मिताली राज डॉसिंग में अपना कैरियर बनाना चाहती थी। वो भरतनाट्यम में एक्‍सपर्ट भी बन गई थी लेकिन तब डॉसिंग और क्रिकेट में से एक को चुनने की बारी आई तो उन्‍होने क्रिकेट को चुना। मिताली राज 39 साल की हो चुकी है और अभी तक सिंगल है। उन्‍होने अभी तक शादी नही की है। मिताली राज बचपन से ही काफी ज्‍यादा आलसी किस्‍म की इंसान रही है। उनकी इसी आलस की वजह से उनके पिता ने उनके हाथों में बैट पकडा़या था। मिताली राज को महिला क्रिकेट टीम का तेदुंलकर भी कहा जाता है। उन्‍होने महिला क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाई है मिताली राज को किताबे पढ़ने का भी काफी शौक है। आज भी उन्‍हे जब भी फुरसत मिलती है। वो किताबे पढ़ने बैठ जाती हैं। मिताली राज एक टेस्‍ट मे दोहरा शत‍क लगाने वाली पहली महिला खिलाडी़ है। Mithali raj net worth मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडियो में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली खिलाडी है। अगर मिताली की नेट वर्थ की बात की जाये तो उनकी नेट वर्थ 5.5 करोड़ है। इसके अलावा मिताली बीसीसीआई से भी सालाना 30 लाख रूपये लेकी ह। उनके पास अपनी बीएमडब्‍ल्‍यू कार और एक लग्जीरियस अपार्टमेंट भी है। इस तरह कुल मिलाकर मिताली राज की टोटल नेट वर्थ तकरीबन 34 करेाड़ रूपये है।  मिताली राज के पति का क्‍या है मिताली राज अभी तक सिंगल है। उनकी शादी नही हुई है। मिताली राज कहा से हैमिताली राज राजस्‍थान के जोधपुर से है। फिलहाल वो अपने परिवार के साथ तेलंगाना में रहती हैं। मिताली राज की उम्र कितनी हैमिताली राज 39 साल की हैमिताली राज ने अपनी पढ़ाई कहा से की हैमिताली राज ने अपनी पढ़ाई सिकंदराबाद में कस्‍तूरबा गांधी जुनियर कॉलेज फॉर वोमेन से की है(इशात जैदी एक लेखक है। इन्‍होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्‍य में भी गहरी रूचि है।

563840cookie-checkMithali raj ki kahani | Mithali raj biography in hindi
Artical

Comments are closed.

Bihar News : राजधानी में महिला बैंककर्मी ने अधिकारी पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, जबरन शराब भी पिलाया     |     Kanpur: चार दिन के प्रवास के बाद संघ प्रमुख भागवत एनई से अलीगढ़ रवाना     |     Adi Kailash Yatra 2025 Villagers Opposed Shuttle Service From Jolingkong To Parvati Sarovar – Amar Ujala Hindi News Live     |     Dead Body Of A Youth Found In The River – Damoh News     |     Husband Killed His Wife Who Was Becoming A Hindrance In His Love Affair In Ajmer News Hindi – Amar Ujala Hindi News Live     |     झज्जर में युवक किडनैप: स्कॉर्पियों में आए नकाबपोशों ने पहले युवक को पीटा, जबरन गाड़ी में बैठकर ले गए साथ     |     Jairam Thakur On Cm Sukhu Advertisement More Than Two Crores To National Herald Newspaper Against The Rules – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोले     |     MI vs SRH Live Score: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का लिया फैसला     |     बेटी से महज 5 साल बड़ी है हीरोइन, इस 54 साल के सुपरस्टार ने दिए ऐसे सीन्स कि चौंक गए फैन्स     |     BSNL के इस प्लान ने उड़ाया गर्दा, 14 महीने तक रिचार्ज से छुट्टी, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ भरपूर डेटा     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088