जालोर: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जालोर में बीजेपी की ओर से पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग मौजूद रहे। इस दौरान गर्ग ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिए न्यौछावर कर दिया। नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से हमें शिक्षा लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिला मंत्री सुशीला सेन, भूर सिंह, नगर उपाध्यक्ष अशोक गुर्जर, रवि सोलंकी, नगर मंत्री सूरजपाल गहलोत, एडवोकेट संजय बोराना, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी, एससी मोर्चा जिला महामंत्री मनोहर राणा, किसान मोर्चा नगर उपाध्यक्ष परमवीर सिंह भाटी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिलीप भट्ट, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष मंगलाराम सांखला, एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष पिंटू जीनगर, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष जोगेश सैन, पार्षद राजेंद्र टांक, राजकुमार चौहान, किसान मोर्चा नगर महामंत्री चतराराम गहलोत, हेमेंद्र सिंह बगेड़िया, राजू परिहार, घनश्याम सुंदेशा, दिनेश प्रजापत सहित कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments are closed.