Mla Pannalal Lashed Out At Fake Milk And Mawa In Guna, Said_ Boycott It, But Don’t Do It – Guna News – Guna News:नकली दूध और मावे की हो रही बिक्री पर बरसे विधायक पन्नालाल, कहा
शनिवार को महावीर गौशाला में आयोजित जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा, “गाय का पालन और सुरक्षा तो बाद की बात है, पहले यह बताइए कि हम में से कितने लोग हैं जो सुबह गाय को रोटी खिलाते हैं। हर घर में सुबह गाय को रोटी देने की परंपरा होनी चाहिए, यही आज का सबसे बड़ा उद्देश्य है।”
विधायक शाक्य ने आगे कहा कि अगर वास्तव में हम गायों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते होते तो गौशालाओं की आवश्यकता ही नहीं पड़ती, बल्कि हर घर में गायें बंधी होतीं। इसलिए, गाय को रोटी देने की परंपरा को घर-घर में पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।
उन्होंने नकली दूध और मावे के बहिष्कार पर जोर देते हुए कहा, “अगर एक महीने के लिए दूध, डेयरी और मावे का बहिष्कार कर दें, तो देखना मजा आ जाएगा। पर हम ऐसा नहीं करते, क्योंकि हम खुद चाहते हैं कि यह सब यूं ही चलता रहे। फिर क्या हमें ऊपर से किसी अवतारी को उतार कर लाना होगा जो इसे सुधार सके? न राम आएंगे, न कृष्ण।”
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह, जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक पन्नालाल शाक्य समेत अन्य लोगों ने विधि-विधान से गोवर्धन पूजा की, आरती उतारी, और गौमाता को गुड़ खिलाया।

Comments are closed.