Mla Pawan Kharkhauda Did A Surprise Inspection Of The Hospital In Sonipat – Amar Ujala Hindi News Live – Sonipat:विधायक पवन खरखौदा ने किया अस्पताल को औचक निरीक्षण, बोले

विधायक पवन खरखौदा
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत के विधायक पवन खरखौदा ने सोमवार को सामान्य अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जांच की। इस दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर चैक करते हुए अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह समय पर अस्पताल में आए और छुट्टी के बाद ही अस्पताल से जाएं। अगर कोई भी समय से पहले अस्पताल से नदारद मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Comments are closed.