Mla Saurabh Shrivastava Inspected Works At Cm Anglo Bengali Inter College Varanasi – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में कराए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक ने ठेकेदार को फटकार लगाई। मैदान को ऊंचा करने के लिए मिट्टी के स्थान पर मलबा मिलने पर विधायक नाराज हो गए। जलनिकासी के लिए बिछाई गई पाइपलाइन भी टेढ़ी थी। ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त चहारदीवारी की मरम्मत भी नहीं कराई थी। बाद में विधायक ने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को बिना देरी काम पूरा करने को कहा।
विधायक ने कहा कि मैदान में मलबा किसी भी तरह से स्वीकार्य नही है। बच्चों को चोट लग सकती है। वर्षा जल के संचयन के लिए वाटर हार्वेस्टिंग का सुझाव भी दिया। इससे पहले महमूरगंज के जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। तुलसीपुर व मंडुवाडीह से आए सोनू कुमार और सुनील कुमार कन्नौजिया ने परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड में न होने की शिकायत की।
रामनगर निवासी राजेंद्र शंकर सिंह पटेल ने रामनगर किले की सड़क पर अवैध दूध मंडी लगने की शिकायत की। मंडुवाडीह निवासी लाल बहादुर ने उनका आयुष्मान कार्ड तकनीकी समस्या के कारण न बनने की शिकायत की। मंडुवाडीह निवासी गोपाल ने बताया कि उनकी आयु 70 वर्ष से अधिक हो गई है। लेकिन अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है।

Comments are closed.