Mock Drill In Shimla During The Day Black Out In The Evening Himachal Ready To Deal With Any Situation – Amar Ujala Hindi News Live
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हिमाचल तैयार है। युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए शिमला में बुधवार को मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान तैयारियों को परखा गया। उधर, जम्मू-कश्मीर में अलर्ट के चलते एहतियातन जिला कांगड़ा के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। कंडवाल में आईटीबीपी के जवानों के साथ हिमाचल पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। पांचों शक्तिपीठों ज्वालामुखी, कांगड़ा, चामुंडा, श्रीनयनादेवी और चिंतपूर्णी में चौकसी और बढ़ा दी गई है।

Comments are closed.