Mock Drill In Sonipat, Firefighters Rushed To Saral Kendra Of Mini Secretariat On Receiving Information About – Amar Ujala Hindi News Live

राहत बचाव कार्य
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत में लघु सचिवालय के सरल केंद्र के सर्वर रूम में वीरवार को अचानक आग लग गई। जिससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सरल केंद्र में उठे धुएं को देखकर इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बचाव कार्य शुरू किया। धुआं अधिक होने के कारण अंदर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, जिस पर रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने अंदर से चार कर्मचारियों को बाहर निकाल, इनमें दो की टांग टूट गई थी। यह गतिविधियां भले ही जिला प्रशासन की तरफ से की गई मॉक ड्रिल का हिस्सा हों, लेकिन नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि वास्तव में सरल केंद्र में कोई अनहोनी घटना घटित हुई है।
जिले में आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वीरवार को लघु सचिवालय में सुबह 11 बजे मॉक ड्रिल करवाई गई। इस दौरान हर तरफ पुलिस, प्रशासन, दमकल विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीम चौकन्नी नजर आई। इधर-उधर भागदौड़ कर रहे दमकल कर्मी अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल रहे थे, वहीं अधिकारी निर्देश दे रहे थे। मॉक ड्रिल के दौरान अंदर फंसे लोगों को कैसे बाहर निकालना है और उन्हें उपचार मुहैया करवाना है, के बारे में अभ्यास करवाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान बताया गया कि अगर आग लग जाती है तो सबसे पहले क्या करना चाहिए। कर्मचारियों व पब्लिक को किस प्रकार बाहर निकलना चाहिए। लोगों को जागरूक किया जाता है कि आग लगने पर पहले क्या करना है, दूसरा क्या कदम उठाया है और उसके बाद क्या करना है।
थमी रह गई लोगों की सांसें
लघु सचिवालय में वीरवार सुबह चल रही भागदौड़ को देखते हुए कुछ देर के लिए लोगों की सांस ही थमी रह गई थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है। हां इतना जरूर था कि सभी अचंभित थे और पूरी तरह से हैरान-परेशान नजर आ रहे थे। बाद में पुलिस व प्रशासन ने जब बताया कि यह आग लगने पर बचाव कार्य करने के तरीकों का अभ्यास है, तब कहीं जाकर लोगों की जान से जान आई।
प्रतिक्रिया
सोनीपत के लघु सचिवालय में वीरवार सुबह आग लगने पर बचाव के तरीकों का अभ्यास करने के लिए मॉक ड्रिल करवाई गई। इस दौरान बताया गया कि आग लगने पर बचाव के क्या तरीके अपनाए जाने चाहिए। आग लगने पर कर्मचारी व पब्लिक को कैसे बाहर निकलना है। दमकल कर्मियों व रेस्क्यू टीम को किस प्रकार कार्य कर लोगों को सकुशल बाहर निकालना है, का अभ्यास कराया गया। मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही है। -हरिओम अत्री, जिला राजस्व अधिकारी, सोनीपत।
लघु सचिवालय के सरल केंद्र के सर्वर केंद्र में आग लगी होने के सूचना पर दकमल विभाग की टीम मौके पर पहुंची आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। धुआं अधिक होने के कारण रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाकर अंदर फंसे चार लोगों को बाहर निकाल, उपचार मुहैया करवाया गया। यह सब मॉक ड्रिल का हिस्सा था, जो पूरी तरह सफल रहा। -दीपक शर्मा, फायर अधिकारी, सोनीपत।

Comments are closed.