Mock Drill Started In Varanasi Training To Avoid Air Attack And Alert By Sounding Siren – Amar Ujala Hindi News Live

मॉक ड्रिल किसी भी युद्ध/हवाई हमले की स्थिति से जानमाल की सुरक्षा एवं बचाव को लेकर तैयारी का हिस्सा है। इसमें पांच हजार से अधिक लोगों की टीम और वॉलेंटियर हिस्सा लेंगे।
इससे पहले मंगलवार को ही डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में मॉकड्रिल को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें बीएलडब्ल्यू, एयरपोर्ट अथॉरिटी, सेना, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, राजस्व, नगर निगम, नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा, पुलिस, शिक्षा विभाग, अग्निशमन समेत अन्य विभागों के अफसर शामिल रहे।
डीएम ने कहा कि युद्ध/हवाई हमला या किसी भी आपात स्थिति के दौरान नागरिकों के जानमाल की रक्षा और बचाव को लेकर बुधवार को विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।

Comments are closed.