Mock Exercise Flight From Hyderabad To Chandigarh Hijacked At Dehradun Airport Four Hijackers Killed – Amar Ujala Hindi News Live
हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही एक फ्लाइट को हाईजैक कर ईंधन भरने के लिए देहरादून एयरपोर्ट पर उतारा गया। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए फ्लाइट की घेराबंदी की और चार अपहरणकर्ताओं को मार गिराया। इस दौरान एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद विभिन्न शहरों से देहरादून आ रही सभी फ्लाइटों को डायवर्ट कर दिया गया।
