Moga Hindu Organizations Enraged Over Murder Of Shiv Sena Leader, Staged Sit-in Demanding Arrest – Amar Ujala Hindi News Live
पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमे दिख रहा है कि किस तरह तीन हमलावरों के पीछा करने पर मंगत राय मांगा ने एक घर के दरवाजे के ऊपर चढ़ कर अंदर जाने की कोशिश की। हमलावरों ने फायरिंग शुरू की तो मंगत राय मांगा जख्मी हो गया। वह मौके से भागने लगा तो आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

परिजनों को समझाते पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद

